चंडीगढ़ न्यूज डेस्क: केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल का कहना है कि अब आने वाला दौर कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) का होगा और यह तकनीक देश की तरक्की में तेजी लाएगी। पंचकूला में आयोजित भारत अंतरराष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव में उन्होंने नए युग की तकनीक और विजन 2047 पर बात करते हुए कहा कि अगर एआई का सही तरीके से इस्तेमाल किया जाए, तो कई मुश्किल समस्याओं का हल जल्दी और आसानी से मिल सकता है।
उन्होंने बताया कि बिजली क्षेत्र में एआई बड़ा बदलाव ला सकता है। स्मार्ट मीटरिंग, बिजली के उपकरणों की निगरानी और बिजली वितरण जैसे काम एआई के जरिए ज्यादा सटीक होंगे। इससे बिजली की फिजूलखर्ची रुकेगी और जरूरत के हिसाब से सप्लाई बेहतर ढंग से दी जा सकेगी।
मनोहर लाल ने आवास क्षेत्र में भी एआई की उपयोगिता पर जोर दिया। उनके मुताबिक, मकानों की डिजाइन ऐसी बनाई जा सकती है कि सर्दियों में घर बहुत ठंडे न हों और गर्मियों में बहुत गर्म न हों। इससे ऊर्जा की बचत होगी और लोग आरामदायक घरों में रह सकेंगे। उन्होंने वैज्ञानिकों से अपील की कि एआई का इस्तेमाल समाज के हित में और सावधानी के साथ किया जाए ताकि इसका लाभ ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचे।
मंत्री ने कहा कि भारत 5G की सफलता के बाद अब तेज़ी से 6G की ओर कदम बढ़ा रहा है। एआई, क्वांटम, बायोटेक और स्वच्छ ऊर्जा जैसे क्षेत्रों में शोध और नवाचार को बढ़ावा देने के लिए 1 लाख करोड़ रुपए का विशेष कोष बनाया गया है। उन्होंने कहा कि विज्ञान ने दुनिया को नज़दीक ला दिया है—आज हम वायर और वायरलेस तकनीक से दूर बैठे लोगों से बात भी कर सकते हैं और उन्हें देख भी सकते हैं। कार्यक्रम में उन्होंने छात्रों के सवालों के जवाब भी दिए और विज्ञान प्रदर्शनी का दौरा किया।