चंडीगढ़ न्यूज डेस्क: चंडीगढ़ में हुए इंद्रप्रीत पैरी हत्याकांड में एक नया मोड़ आ गया है। गैंगस्टर गोल्डी बराड़ का एक ऑडियो संदेश सामने आया है, जिसमें वह दावा कर रहा है कि पैरी की हत्या लॉरेंस बिश्नोई ने सुनियोजित तरीके से करवाई। गोल्डी के मुताबिक, लॉरेंस ने खुद फोन कर पैरी को चंडीगढ़ बुलाया और वहीं उसे खत्म करने की साजिश रची।
गोल्डी ने आरोप लगाया कि पैरी ने लॉरेंस से हुई बातचीत की रिकॉर्डिंग कर ली थी। यह रिकॉर्डिंग अब पुलिस के पास भी है। ऑडियो में गोल्डी कहता है कि लॉरेंस ने विक्की टेले के जरिए पैरी तक बात पहुंचाई और मिलने के नाम पर उसे झांसे में बुलाया। पुलिस भी पैरी को ढूंढ रही थी, लेकिन वह उनके हाथ नहीं लगा और लॉरेंस ने इस स्थिति का फायदा उठाया।
ऑडियो में गोल्डी यह भी बताता है कि पैरी जब चंडीगढ़ पहुंचा तो उसे एक शख्स मिला, जिसने उसे कार में बैठाया और वहीं पर 5 गोलियां मार दीं। कार से उतरने के बाद भी दो गोलियां उसे और मारी गईं। गोल्डी ने कहा कि यह किसी अपने की पीठ में छुरा घोंपने जैसा है, क्योंकि वे सभी एक समय भाई की तरह साथ काम करते थे।
गोल्डी बराड़ ने लॉरेंस बिश्नोई को इस विश्वासघात का अंजाम भुगतने की चेतावनी भी दी। उसका कहना है कि गैंगवार की इस दुनिया में निर्दोषों को निशाना नहीं बनाया जाता, लेकिन लॉरेंस अब सिर्फ अपना दबदबा बनाए रखने के लिए दोस्तों तक को मरवा रहा है। पुलिस अब इस नए खुलासे के बाद ऑडियो की जांच कर रही है।