अभिषेक शर्मा ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी और शानदार स्ट्राइक रेट से खुद को टी20 फॉर्मेट के शीर्ष बल्लेबाजों में स्थापित कर लिया है. उनके छक्के और खुलकर खेलने का अंदाज़ लाजवाब है. हालांकि, पिछले कुछ मैचों पर बारीकी से नज़र डाली जाए, तो उनकी एक बड़ी तकनीकी कमजोरी लगातार सामने आने लगी है. पहले ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजों ने इसका फायदा उठाया और अब साउथ अफ्रीकी गेंदबाज भी उसी रणनीति पर काम करते दिख रहे हैं.
यदि अभिषेक शर्मा जल्द ही इस कमजोरी पर ध्यान नहीं देते हैं, तो उनका बुरा समय शुरू होने में ज्यादा देर नहीं लगेगी, क्योंकि विरोधी टीमें अब उन्हें आउट करने का यह 'ब्लूप्रिंट' समझ चुकी हैं.
क्या शुरू हो गया है अभिषेक शर्मा का बुरा टाइम?
अभिषेक शर्मा लगभग हर मैच में अच्छी शुरुआत कर रहे हैं, लेकिन चिंता की बात यह है कि पिछली सात पारियों में उनके बल्ले से सिर्फ एक अर्धशतक निकला है. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर मेलबर्न में उन्होंने 68 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी, लेकिन बाकी छह पारियों में अच्छी शुरुआत के बाद वह अपना विकेट फेंककर चले गए.
ध्यान देने वाली बात यह है कि अभिषेक शर्मा को पिछले कुछ मैचों में शॉर्ट गेंदों से काफी दिक्कत हुई है.
-
वह ऑफ स्टंप के बाहर वाली शॉर्ट गेंदों पर तो रन बना रहे हैं.
-
लेकिन, जो गेंदें उनके हेलमेट के पास या शरीर की तरफ आ रही हैं, उन पर वह बिल्कुल भी सहज नजर नहीं आ रहे.
-
खासतौर पर गेंद अगर उनके दाएं कान की ओर आती है, तो उन्हें शॉट खेलने में स्पष्ट रूप से दिक्कत पेश आ रही है. वह संतुलन खो रहे हैं और गेंद को ठीक से कनेक्ट नहीं कर पा रहे हैं.
कटक T20 में फिर दिखी कमजोरी: सिपामला की रणनीति
ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर पांच मैचों की टी20 सीरीज के दौरान कंगारू गेंदबाजों ने इस कमजोरी को भांप लिया था. उन्होंने लगातार उनके हेलमेट के पास शॉर्ट गेंदें फेंकीं और हर गेंद की लाइन दाएं कान की ओर ही रखी थी. पूरी सीरीज के दौरान अभिषेक को इससे जूझना पड़ा था.
अब वही सटीक रणनीति साउथ अफ्रीकी तेज गेंदबाज भी अपना रहे हैं. कटक टी20 में अभिषेक को सिपामला (Sipamla) ने आउट किया और वह गेंद भी शॉर्ट पिच ही थी, जिसने उनकी कमजोरी को फिर उजागर किया.
-
सिपामला ने सातवें ओवर में अभिषेक को स्लोअर शॉर्ट गेंद फेंकी थी.
-
अभिषेक ने इसे फाइन लेग की ओर फ्लिक करने की कोशिश की, लेकिन वह गेंद को ठीक से टाइम नहीं कर पाए.
-
नतीजतन, मार्को यानसन ने बेहतरीन कैच लपककर उन्हें पवेलियन लौटने पर मजबूर कर दिया.
उमर गुल ने भी बताई थी यह तकनीकी खामी
यह समस्या सिर्फ हाल की नहीं है. पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज उमर गुल ने भी एक इंटरव्यू में अभिषेक शर्मा की इस तकनीकी खामी की ओर इशारा किया था.
"अभिषेक शर्मा बल्ले को काफी ऊपर से पकड़ते हैं. वह लॉन्ग हैंडल ग्रिप का इस्तेमाल करते हैं. अगर उन्हें दाएं कान की ओर शॉर्ट गेंद फेंकी जाए तो वह गलती कर सकते हैं."
अब सभी तेज गेंदबाज उसी रणनीति का इस्तेमाल कर रहे हैं, जिसकी भविष्यवाणी गुल ने की थी.
अभिषेक शर्मा को जल्द ही अपनी ग्रिप और शॉर्ट बॉल खेलने की तकनीक पर काम करने की जरूरत है, नहीं तो दुनिया का नंबर 1 टी20 बल्लेबाज होने के बावजूद विरोधी टीमें लगातार इस कमजोरी का फायदा उठाती रहेंगी.