चंडीगढ़ न्यूज डेस्क: हिमाचल प्रदेश से चंडीगढ़ पहुंचकर चरस की सप्लाई देने आए एक तस्कर को ऑपरेशन सेल की टीम ने रंगे हाथों पकड़ लिया। टीम ने उसकी तलाशी ली तो उसके बैग से 1 किलो 88 ग्राम चरस बरामद हुई। पकड़े गए आरोपी की पहचान जयेश देबलाउ के रूप में हुई है, जो कुल्लू जिले के मनाली के वशिष्ठ गांव का रहने वाला है। पुलिस के अनुसार वह पहली बार चंडीगढ़ में डिलीवरी देने आया था, जबकि मनाली में वह लंबे समय से टूरिस्टों को नशा सप्लाई कर रहा था।
जानकारी मिलते ही ऑपरेशन सेल के इंचार्ज इंस्पेक्टर जसपाल सिंह ने एक स्पेशल टीम बनाई और मनीमाजरा क्षेत्र में निगरानी शुरू की। टीम को पता चला था कि तस्कर ढिल्लों सिनेमा के आसपास पहुंचेगा। पुलिस ने सादी वर्दी में इलाके में नाकाबंदी कर रखी थी। इसी दौरान एक संदिग्ध युवक बैग लेकर वहां दिखाई दिया। पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की तो वह घबरा गया और भागने लगा, लेकिन कुछ ही दूरी पर पकड़ लिया गया।
पूछताछ में सामने आया कि जयेश मनाली में होटलों में रहने वाले टूरिस्टों से सीधे संपर्क करता था और उन्हें चरस की पेशकश करता था। वह एक ग्राम चरस तक 3000 रुपए में बेच देता था। इसी बीच उसकी चंडीगढ़ में सप्लाई देने की सेटिंग हुई और वह यहां डिलीवरी देने पहुंच गया। लेकिन वह सौदा पूरा कर पाता, इससे पहले ही पुलिस ने पूरी कार्रवाई कर उसे गिरफ्तार कर लिया।
अब पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि आखिर चंडीगढ़ में वह किसे चरस देने आया था और इसके पीछे कोई बड़ा नेटवर्क तो नहीं है। पुलिस का कहना है कि आरोपित के मोबाइल और कॉल डिटेल्स की जांच की जा रही है, ताकि उसके सप्लाई चैन और संपर्कों का पूरा नेटवर्क सामने आ सके।