चंडीगढ़ न्यूज डेस्क: चंडीगढ़ अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने की योजना बनाने वाले यात्रियों के लिए गुरुवार को फिर मुश्किलें बढ़ गईं। इंडिगो एयरलाइंस ने अपने संचालन में बदलाव करते हुए चार प्रमुख रूट—मुंबई, हैदराबाद, बेंगलुरु और दिल्ली—की उड़ानें रद्द कर दीं। यह फैसला ऐसे वक्त आया है जब पिछले सप्ताह लगातार देरी और कैंसिलेशन की वजह से यात्रियों को बड़ी असुविधा झेलनी पड़ी थी। रद्द की गई उड़ानों में मुंबई की 5261, बेंगलुरु की 6634, दिल्ली की 760 और हैदराबाद की 6254 शामिल हैं।
हालांकि बुधवार का दिन यात्रियों के लिए राहत भरा रहा था। पिछले कई दिनों से अनिश्चितता का माहौल बना हुआ था, लेकिन बुधवार को इंडिगो की सभी 30 उड़ानें समय पर चलीं। न कोई कैंसिलेशन हुआ और न ही टेक ऑफ में किसी तरह की देरी देखी गई। सुबह से देर रात तक एयरपोर्ट पर संचालन पूरी तरह सुचारू रहा, जिससे यात्रियों में भी भरोसा लौटा।
अधिकारियों के अनुसार बुधवार का सफल संचालन एयरलाइन और एयरपोर्ट प्रबंधन द्वारा अपनाई गई संयुक्त रणनीति का परिणाम था। क्रू मैनेजमेंट में सुधार, रियल टाइम मॉनिटरिंग और ग्राउंड ऑपरेशन पर बढ़ाया गया फोकस इंडिगो के शेड्यूल को पटरी पर लाने में प्रभावी साबित हुआ। अतिरिक्त स्टाफ की तैनाती और लगातार निगरानी ने भी यात्रियों की परेशानियां कम करने में अहम भूमिका निभाई।
पिछले सप्ताह लगातार उड़ानें लेट होने और रद्द किए जाने से यात्रियों में नाराजगी बढ़ गई थी। चेक-इन काउंटर से लेकर बोर्डिंग गेट तक अव्यवस्था की शिकायतें मिली थीं। इसी कारण बुधवार को प्रबंधन ने अतिरिक्त सतर्कता बरती, लेकिन गुरुवार को एक बार फिर चार उड़ानों के रद्द होने से यात्रियों में चिंता लौट आई है। एयरलाइन ने कहा है कि स्थिति को जल्द सामान्य करने के प्रयास जारी हैं।